अमरावती

अंजनगांव बारी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश का लाइव प्रसारण

अमरावती/दि. 1– केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकार के सहयोग से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा मुहिम 26 जनवरी योजनाओं की जानकारी देने वाले प्रसिध्द रथ का अंजनगांव बारी ग्राम पंचायत से सांसद डॉ. अनिल बोंडे व सीईओ अविश्यांत पंडा की उपस्थिति में 30 नवंबर को शुभारंभ हुआ.

मेरी कहानी, मेरी जुबानी कार्यक्रम अंतर्गत दूरदृश्य प्रणाली द्बारा पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को इस समय लाइव रिले किया गया. गांववासियों को इस यात्रा का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 23 नवंबर से जिले के सभी ग्रामीण व तहसील स्तर पर आरंभ हुआ है. इस कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर मेरी कहानी, मेरी जुबानी इस कार्यक्रम अंतर्गत अंजनगांव बारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का लाइव प्रक्षेपण किया गया. इस समय सरपंच शोभा खडसे, उपसरपंच जगदीश अंबालकर, ग्रामसेवक विनोद इसाल, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रमुख बालासाहब बायस, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, गुटविकास अधिकारी प्रफुल्ल बोरकांडे, तहसीलदार विजय लोखंडे साथ ही गांववासी आदि उपस्थित थे.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि केंद्र सरकार की फ्लैैगशिप योजनाओं का लाभ अंतिम लोगों तक पहुंच रहा है. जिससे लाभार्थियों का सामाजिक व आर्थिक स्तर उंचा हो रहा है. केंद्र सरकार की घरकुल योजना के कारण गरीबों को पक्का घर मिला है. आयुष्यमान भारत योजना की वजह से जरूरतमंद पर 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार किए जा रहे है. सीईओ अविश्यांत पंडा ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जानेवाला है. अब तक जिन योजनाओं के लाभ लक्ष्यित लाभार्थियों तक नहीं पहुंचे है. ऐसे लाभार्थियों तक पहुंचने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा देशव्यापी मुहिम केंद्र सरकार द्बारा चलाई जा रही है.

केंद्र सरकार की 17 महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी रहनेवाले चित्ररथ द्बारा जिले के गांव तथा तहसील स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसिध्दी की जानेवाली है. साथ ही नागरिको की ओर से ज्ञापन भी स्वीकारे जा रहे है. इस प्रचारथ के माध्यम से नागरिकों ने केंद्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन उन्होंने किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन प्रणाली द्बारा केंद्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों को बातचीत कर योजनाओं के बारे में अनुभव जान लिए. योजनाओं की जानकारी अन्य वंचित लाभार्थियों तक पहुंचाने का आवाहन पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समय किया. फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लक्ष्यित लाभार्थियों तक पहुुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में प्रचार तथा प्रसिध्दी कर रही है. इस यात्रा के माध्यम से वंचित लोगों में सरकारी योजनाओं का लाभ ले, ऐसा आवाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

Related Articles

Back to top button