अमरावती

‘गोकुलम-लक्जरियस रो बंगलो’ का सांसद राणा के हाथों लॉन्चिंग

गणेशा व गोविंदा ग्रुप का उपक्रम

* विधायक प्रवीण पोटे व सुलभा खोडके की उपस्थिति
अमरावती/दि.18– कठोरा बु. पिरसर के पी.आर.पोटे पाटिल महाविद्यालय समीपस्थ कठोरा-रेवसा मार्ग पर ‘गोविंदा व गणेशा ग्रुप’ द्वारा पहली बार ‘गोकुलम-लक्झरियस रो बंगलो’ प्रोजेक्ट साकार किया जा रहा है. सैम्पल के रूप में गोविंदा व गणेशा ग्रुप ने दो रो बंगलो का निर्माण किया है. जिसका रविवार को सांसद नवनीत राणा के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया. पश्चात भाजपा शहर अध्यक्ष तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों ‘गोकुलम- लक्झरियस रो बंगलो’ के ब्राऊशर का लॉन्चिंग किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित राकांपा (अजित पवार गुट) के संजय खोड़के तथा विधायक सुलभा खोड़के ने भी इस प्रोजेक्ट के लॉन्चिंग में शिरकत कर भेंडे व तलडा परिवार को शुभकामनाएं दीं. इस प्रोजेक्ट में करीब 72 रो बंगलो होंगे. जो 2 बीएचके की तर्ज पर साकार किए जाएंगे. करीब ढाई एकड़ जमीन में ‘गोकुलम- लक्झरियस रो बंगलो’ साकार होने जा रहा है. बता दें कि गोविंदा ग्रुप की ओर से सुभाष तलडा, विजय तलडा, अमन तलडा, दीपक गोडवानी, गणेशा ग्रुप की ओर से मनोज भेंडे, अजिंक्य भेंडे, अर्जुन भेंडे इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लॉन्चिंग समारोह में शंकरलाल अडवानी, संजय जाधव, राजेंद्र जाधव, हेमंत जाधव, विजय जाधव, डॉ. अतुल यादगिरे, डॉ. आकाश वर्हाडे, डॉ. बबन बेलसरे, पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप, संत साई राजेशलाल कंवर, संत साई जशनलाल, डॉ. क्षितिज पाटिल, डॉ. एम.एम. पाटिल, भैयासाहेब पुंड, विलास मराठे, एड. प्रदीप महल्ले, अभय भेंडे, मिलिंद भेंडे, श्रीकांत देशमुख, डॉ. सुनील पालेकर, हितेश गोडवानी, सूरज गोडवानी के साथ शहर के गणमान्यों ने उपस्थिति दर्ज कर तलडा व भेंडे परिवार को शुभकामनाएं दीं.

Related Articles

Back to top button