अमरावती

कार की टक्कर में लाँड्री व्यवसायीक की मौत

राजापेठ चौक की घटना

  • कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.15 – कार ने लाँड्री व्यवसायिक को जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में लाँड्री व्यवसायी की मौत हुई. यह घटना शनिवार 13 मार्च को दोपहर 1.30 बजे के दौरान राजापेठ चौक पर घटीत हुई. इस मामले में कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
संजय महादेव पेढेकर (52, सुशिल नगर) यह मृतक का नाम है. संजय की राजापेठ चौक के उडानपुल के निचे लाँड्री की दुकान है. शनिवार को दोपहर वे किसी काम से दुकान से बाहर गए थे. इस समय राजापेठ चौराहे पर कार क्रमांक एमएच 01/सीजे-4793 ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी हुए संजय को तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया. किंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस मामले में मृतक संजय के भाई गजानन साहेबराव पेढेकर (45, पार्वतीनगर नं.1) ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर आरोपी कार चालक सात्वीक संतोष विधले (25, महालक्ष्मीनगर) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button