अमरावतीमहाराष्ट्र

लवासा मामला… शरद पवार ने दायर की हस्तक्षेप याचिका

खंडपीठ ने याचिकाकर्ता से हलफनामा मांगा

मुंबई/दि.7– बॉम्बे हाईकोर्ट में पुणे के निकट लवासा सिटी को लेकर राकांपा (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ अपराधिक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में पुणे के पास मुलशी तहसील में बसाए गए लवासा सिटी प्रोजेक्ट में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का दावा किया गया है. इसके जवाब में बुधवार को शरद पवार की ओर से हस्तक्षेत्र याचिका दाखिल की गई.
मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ स. डॉक्टर की खंडपीठ के समक्ष बुधवार को नाशिक निवासी नाना साहेब जाधव की आपराधिक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जनहित याचिका में लवासा सिटी बनाने में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है. इस मामले में शरद पवार की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका में दावा किया गया है कि, इस मामले में पहले याचिका दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. जनहित याचिका में कई ऐसे दावे किए गए हैं, जिसमें सच्चाई नहीं है. खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

Related Articles

Back to top button