अमरावती

जिले की कानून व व्यवस्था चरमराई

निवेदिता चौधरी ने लगाया आरोप

  • महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा रामभरोसे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – जिले में महिला व युवतियों की सुरक्षा रामभरोसे नजर आ रही है. दर्यापुर तहसील में युवती के साथ दुराचार करने के बाद उसने आत्महत्या की. फिर भी जिले में महिला व युवतियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी कडे कदम नहीं उठाए जा रहे है. जिले के पालकमंत्री व राज्य के महिला व बालकल्याणमंत्री के क्षेत्र में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है यह सनसनीखेज आरोप भाजपा प्रदेश जिला अध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने लगाया है.
भाजपा जिला अध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने कहा कि दिपाली चव्हाण हो या फिर दर्यापुर की पीडिता जैसे अनेकों महिलाएं जिले में सुरक्षित नहीं है. इन पर बातें करने की बजाए यशोमति ठाकुर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर ट्विट कर रही है लेकिन जिले की महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को वे रोक नहीं पा रही है यह कडवी सच्चाई है. जिले के कर्तव्यदक्ष पुलिस अधिकारियों के तबादले कर अपनी सुनने वाले अधिकारियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है जिससे जिले की कानून व व्यवस्था चरमरा गई है.

Back to top button