अमरावती

देशमुख महाविद्यालय में कानून विषयक कार्यशाला

बच्चों के लिए विविध कानून विषय पर मार्गदर्शन

चांदूर बाजार /दि.26– स्थानीय कै. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में चांदूर बाजार तहसील विधि समिति तथा महाविद्यालय के गृह अर्थशास्त्र विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कानून विषयक मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. चांदूर बाजार न्यायालय के न्यायाधीश व वकीलों की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला में बच्चों के लए विविध कानून विषय पर मार्गदर्शन किया गया.
कार्यशाला में एड. पंधरे ने राइट टू एज्युकेशन विषय पर जानकारी दी. एड. शेख ने बेटी बचाव बेटी पढाओं विषय पर मार्गदर्शन किया तथा न्यायाधीश नंदा गवली ने बाल न्याय कानून विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. एड. साहू ने लैंगिक अत्याचार कानून से छात्रों को अवगत कराया. एड. वासनकर ने चाईल्ड कानून को लेकर जानकारियां दी. चांदूर बाजार तहसील न्यायालय के न्यायाधीश नदाफ ने बच्चों के लिए अलग-अलग कानून पर मार्गदर्शन किया. महाविद्यालय के छात्रों ने इस कार्यशाला का लाभ लिया. कार्यक्रम का संचालन तिवारी ने किया, तो आभार प्रदर्शन डॉ. निना चवरे ने किया. कार्यक्रम की यशस्वीता के लिए प्राचार्य डॉ. वणिता चोरे, गृहशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. निना चवरे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ्. अशोक भोरजार, डॉ. प्रफुल्ल राउत, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. अजय खडसे, डॉ. मनोज सहारे, डॉ. रणजित पवार ने सहकार्य किया.

Back to top button