अमरावतीमहाराष्ट्र

रिफॉर्म्स क्लब में लॉन टेनिस प्रशिक्षण शुरू

अमरावती/दि.31– स्थानीय कैम्प परिसर में स्थित रिफॉर्म्स क्लब में 1960 से टेनिस कोर्ट अस्तित्व में है. शुरुआत में क्लब के सदस्य क्ले कोर्ट पर टेनिस खेलते थे. तीन वर्ष पूर्व नूतनीकरण की प्रक्रिया में क्लब द्वारा करीबन 30 लाख रुपए खर्च कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के 7 सिंथेटिक लेयरवाले दो कोर्ट का निर्माण किया. इस वर्ष भी रिफॉर्म्स क्लब की ओर से युवक-युवती, शालेय छात्र-छात्राएं (6 वर्ष से अधिक) व अन्यों के लिये लॉन टेनिस का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. प्रशिक्षण का समय सुबह 6 से 8 एवं शाम 6 से 9 बजे तक है. इसी के साथ लॉन टेनिस में अपना कॅरिअर बनाने के इच्छुक युवाओं को भी वैयक्तिक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
लॉन टेनिस प्रशिक्षण का लाभ अधिकाधिक लोगों ने लेने का आह्वान क्लब के अध्यक्ष  स्पोर्ट्स कमिटी के डायरेक्टर सुशील (बल्लू) पडोले व सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने किया है. प्रशिक्षण के लिये इच्छुक अधिक जानकारी के लिये मो. 96659 60877 अथवा मो. 73784 55664 पर सम्पर्क करें.

Back to top button