रिफॉर्मस् क्लब में लॉन टेनिस प्रशिक्षण शुरु
अमरावती/दि.11- स्थानीय कैम्प परिसर में स्थित रिफॉर्मस् क्लब में 1960 से टेनिस कोर्ट अस्तित्व में है. शुरुआत में क्ले-कोर्ट पर क्लब के सदस्य टेनिस खेलते थे. इस वर्ष नूतनीकरण की प्रक्रिया में करीबन 30 लाख रुपए खर्च कर अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के सात सिंथेटिक लेअर के दो कोर्ट की निर्मिति की गई है.
रिफॉर्मस् क्लब अमरावती की ओर से महाविद्यालयीन युवक-युवती, बालक (4 वर्ष से अधिक) व व्यवसायियों के लिए लॉन टेनिस का प्रशिक्षण शिविर 1 मर्ई 2023 से शुरु किया गया है. इस शिविर के लिए डीएम स्पोर्टस् अकादमी, पुणे से अनुभवी प्रशिक्षकों की विशेष रुप से नियुक्ति की गई है. प्रशिक्षण का समय सुबह 8 से 10 व शाम 4 से 10 बजे तक रहेगा. वहीं लॉन टेनिस खेल में करियर बनाने इच्छुकों को वैयक्तिक प्रशिक्षण ही दिया जाएगा.
इस शिविर का लाभ अधिकाधिक लोगों से लेने का आवाहन क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र देशमुख, सचिव दिनेश अग्रवाल, स्पोर्ट्स कमिटी चेअरमेन राजेश अटलानी व सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने किया है. शिविर में सहभागी होने हेतु इच्छुक अधिक जानकारी के लिए मो. 9665960877 या 78753791158 पर संपर्क कर सकते हैं.