अमरावती

पारिवारीक बीमा योजना का लाभ वकिलों को भी मिले

अधिवक्ता परिषद की केंद्रीय कानून मंत्री से मांग

अमरावती/दि.21 – वकिलों को भी पारिवारीक बीमा योजना का लाभ मिले ऐसी मांग अधिवक्ता परिषद द्बारा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से की है. अधिवक्ता परिषद ने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी शैलेश नवाल के मार्फत केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नाम जारी किया है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान अदालतों में काम करने वाले सभी वकील एवं उनके परिवारों को बीमा योजना का लाभ दिया जाए ताकि वकिलों के परिवारों को भी आर्थिक सुरक्षा कवछ मिले.
साथ ही यह भी कहा गया है कि निजी प्रैक्टिस करने वाले वकिलों के पास किसी भी तरह की कोई सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा का कवछ नहीं होता ऐसे में बेहद जरुरी है कि, जिस तरह सरकार द्बारा समाज के विविध घटकों को कोरोना काल के दौरान आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है, उसी तरह से वकिलों को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाए.
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष एड. दीपक देशमुख, एड. विशाल गमोस्कर, एड. रोहित कलोती, एड. राहुल जैन, एड. श्रीकांत पांडे, एड. चिराग नवलानी, एड. यज्ञेश शर्मा, एड. संदेश गुप्ता, एड. हितेश लढ्ढा, एड. डॉ. रविंद्र मराठे, एड. स्वप्नील जाजू, एड. मोहित जैन, एड. गणेश गंधे, एड. सुमित शर्मा, एड. सुनील मिश्रा, एड. एम.एस.जोशी, एड. दिलीप तिवारी, एड. कौस्तुभ लवटे, एड. प्रशांत देशमुख, एड. दिप्ती गडपाले, एड. पंकज इंगले, एड. पी.एस. गणोरकर, एड. एम.एस. भागवत, एड. ए.एम. जैन, एड. ए.एस. देवरणकर, एड. पी.आर. देशमुख, एड. एन.बी. कंलत्री, एड. लोमेश टोपे, एड. सुषमा जोशी, एड. शैफाली गुप्ता, एड. बी.एम. श्रीमाली, एड. बी.एच. पिंपलगांवकर, एड. बी.एच. टोपे, एड. जी.एस. तांबटकर, एड. आर.वी. जोशी, एड. एम.डी. जोशी, एड. डी.यू. रत्नाकर, एड. जी.पी मुंडे, एड. पी.आर. टावरे, एड. के.एम. गुप्ता, एड.एस.बी. राउत, एड. समर्थ नागले, एड. अक्षय पवार, एड. आर.डी. वानखडे, एड. एन.बी. राठी, एड. एम.आर कल्ला, एड. एस.आर. आखरे, एड. अमोल निचत आदी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button