वकील संघ ने की निंदा, मृत पर्यटकों को श्रध्दांजलि
कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक मूक मोर्चा

* चिलचिलाती धूप में भी सैकडों एडवोकेट पहुंचे
* पहलगाम आतंकी हमले का कडा निषेध
अमरावती / दि. 24-दो रोज पहले पहलगाम में हुए भयंकर आतंकवादी हमले की जिला वकील संघ ने कडी निंदा की. उसी प्रकार संघ के सभागार में श्रध्दांजलि सभा आयोजित कर हमले में मृत पर्यटकों को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की. अध्यक्षता वकील संघ अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने की. अन्य सभी पदाधिकारी और सैकडों की संख्या में सभासद वकील गण इस समय मौजूद थे.
कडी धूप में निकाला मूक मार्च
श्रध्दांजलि देने के बाद कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक मूक मार्च निकाला गया. जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया कि वकील संघ नृशन्स हत्याकांड की कडी निंदा करता है. हत्याकांड में शामिल आतंकियों को खोजकर उन पर कार्रवाई की जाए. उसी प्रकार भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, इस बात की शासन को खबरदारी रखनी होगी. शासन तक वकील संघ की भावनाएं पहुंचाने का अनुरोध जिलाधीश महोदय से अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने किया. इस समय उपाध्यक्ष एड. आशीष लांडे, सचिव अमोल मुरल, लायब्रेरी सचिव विद्या मानके काले, कार्यकारिणी सदस्य एड. ऋषिकेश उपाध्ये, एड. सुमित शर्मा, एड. अक्षय बोले, एड. नेतल मल्ला, एड. आशीष सिंह परिहार, एड. विशाखा तागडे पाटिल, एड. पूनम रिठे आदि पदाधिकारियों संग सैकडों की संख्या में वकील सभासद उपस्थित थे.