अमरावती

गार्डन ग्लोरी बार में वकीलों में फ्रीस्टाईल

फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अमरावती/दि.28 – स्थानीय गार्डन ग्लोरी बार में बुधवार को दोपहर वकीलोें में कुछ कारणवश फ्रीस्टाईल हुई. एक-दूसरे को कुर्सियां फेंककर मारने से कुछ समय के लिए बार में हंगामा मचा था. फ्रेजरपुरा पुलिस ने एड. राहुल गुल्हाने की शिकायत पर एड. प्रवीण गायकवाड व एड. पंकज तट्टे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार एड. पंकज तट्टे व एड. प्रवीण गायकवाड यह दोनों कल बुधवार को दोपहर काम खत्म होने के बाद बीयाणी चौक स्थित गार्डन ग्लोरी बार एन्ड रेस्टॉरेंट में बैठे थे. इस समय नागपुर कोर्ट के वकील राहुल गुल्हाने यह कोट पहनकर बार में आये. इस समय दोनोें वकीलोें ने राहुल गुल्हाने को बार में कोट पहनकर क्यों आये, इस बारे में पूछा. इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. किंतु विवाद बढने से बार के कुछ ग्राहकों ने व वेटर्स ने झगडा छूडाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने गुल्हाने को कुर्सी फेंककर मारी. जिसमें वे जख्मी हो गये. एड. राहुल गुल्हाने ने जखमी अवस्था फ्रेजरपुरा पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. उस आधार पर पुलिस ने एड. प्रवीण गायकवाड व एड. पंकज तट्टे के खिलाफ दफा 324,34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button