अमरावतीमहाराष्ट्र

वकीलों ने प्रस्तुत की अपनी कला

एड. प्रशांत देशपांडे द्वारा ‘सायरेन ऑफ स्टाइल्स द शो’ का आयोजन किया गया

* वकीलों ने ठूमके भी लगाये
अमरावती/दि.10– अदालत में काले कोट पहनकर हमेशा काम करते नजर आने वाले अमरावती के वकीलों ने तीन दिवसीय फ्यूजन फिस्टा सम्मेलन के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिला वकील संघ अपने वकीलों को तनाव मुक्त जीवन के साथ खुद में छिपे टैलेंट को सामने लाने तथा उसे निखारने का मौका देने के लिए हर वर्ष स्नेहसम्मेलन का आयोजन करता है. ‘सायरेन ऑफ स्टाइल्स द शो’ के माध्यम से अपने पसंदीदा अदा को मंच पर प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सम्मेलन में नये-पुराने गीतों की सुरीली महफिल भी सजी.
स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय के प्रांगण में शनिवार की शाम एड. प्रशांत देशपांडे की तरफ से ‘सायरेन ऑफ स्टाइल्स द शो’ का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला वकील संघ के वकील सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपने पसंदीदा कलाकारों को मंच पर साकार करने की कोशीश की. जिसमें मुख्य रुप से एड. भूषण कोकाटे-बाजीराव, गौरव मोहोड-गरुडा, अश्विनी बोबडे-लेडी सिंघम, चेतन भुदुर्गे-तानाजी, गौरव राउत-मारीभाई, आकांक्षा गुल्हाने-काशिबाई, नाशीर शाह-शाहरुख खान, मनोज उमक व नदीम पठान-काउबॉय, सोनाली फुसे-मणिकर्निका, विनोद दशस्त्र-देवानंद, चेतन उंबरकर-खिलजी, काजल खांडेकर-अंजलि, मधुसूदन माहुरे-बाबूभाई, कपिल गुप्ता-अनिमल, पूरण दावशेल-सुल्तान मिर्जा, प्रिया बोरकर-मस्तानी, सूरज वानखेडे-चुलबुल पांडे, शुभम काजोने-गब्बर, अश्विन कारले-भाग्यश्री, रोहित उपाध्याय-बाहुबली, तृप्ति केदार-देवसेना, सूरज जामठे-कांतारा, शीतल गहान-पद्मावती, प्रथमेश गणेशकर-छत्रपति शिवाजी महाराज, ऋतुजा पाथरे-सावित्रीबाई फुले, शिवाणी खापरी- मंजुलिका, सुमित शर्मा-पुष्पा आदि भूमिका में नजर आये. इन वकीलों के मंच पर मौजूदगी के उनकी भूमिका के मुताबिक बजने वालों गीतों में माहौल में रोमांच कर दिया था. एड. प्रशांत देशपांडे द्वारा आयोजित इस ‘सायरेन ऑफ स्टाइल्स द शो’ में खुद एड. प्रशांत देशपांडे ने रैम्प वॉक कर सभी को आश्चर्यचकीत कर दिया. जिला वकील संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ्यूजन फिस्टा स्नेहसम्मेलन में दूसरे दिन शनिवार को पुष्प प्रदर्शनी, रंगोली, अंताक्षरी, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. विश्वास काले, सचिव एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे, उपाध्यक्ष एड. नितिन राउत, वरिष्ठ वकील सदस्य व कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कर विविध स्पर्धाओं का उद्घाटन किया. जिला व सत्र न्यायालय की इमारत व प्रांगण में सुबह 11 बजे पुष्प प्रदर्शनी व रंगोली स्पर्धा ली गई. न्यायलय की पहली मंजिल पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में एड. अनुराधा ठाकरे, एड. तृप्ति बारबुद्धे, एड. तमन्ना खान, एड. हर्षा श्ररामे, एड. रानी मांडले, एड. अर्चना आठवले ने हिस्सा लिया. इसमें एड. तमन्न खान, एड. अनुराधा ठाकरे, एड. हर्षा श्रीरामे ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. रंगोली स्पर्धा में एड. प्रियंका वंजारी, एड. रसिका साउरकर, एड. अनोक्ति कीर्तकार, एड. अनुराधा ठाकरे, एड. रानी मांडले, एड. पुजा जवंजाल, एड. निकिता टावरी ने हिस्सा लिया. इसमें एड. अनोक्ति कीर्तकार, एड. पुजा जवंजाल, एड. रसिका साउरकर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. दोपहर 12 बजे हिंदी फिल्मी गीतों की अंताक्षरी स्पर्धा में फेसबुक, वॉटसएप, इंस्टाग्राम, ट्यूटर ऐसे चार गुटों में आयोजित स्पर्धा में 60 वकील सदस्यों ने हिस्सा लिया. हर गुट में 4 से 5 वकील सदस्यों का सहभाग रहा. तीन राउंड में एड. निखिल मोहोड, एड. प्राप्ति इरबडे, एड. ज्योति इंगले, एड. स्वाति बनसोड, एड. हरिश तापडिया, एड. जुबेर अहमद, एड. महेश मालानी, एड. सोनाली तुपसुंदरे, एड. दर्शना लांजेवार, एड. स्वाति म्हैसकर, एड. परवेज अहमद, एड. दिनेश शर्मा, एड. सुरेश सूर्यवंशी, एड. राजेश शर्मा, एड. रंजना तायडे, एड. सुयश डोरले, एड. प्रथमेश गणेशकर, एड. गौरव मोहोड, एड. नवीन अभ्यंकर, एड. शिल्पा अवस्थी, एड. तेजस्वीनी पाटिल, एड. राज भडांगे, एड. चंद्रशेखर डाफ, एड. चेतन भुदुर्गे ने फाइनल में प्रवेश किया. दोपहर 1 बजे जिला वकील संघ अध्यक्ष एड. विश्वास काले व वरिष्ठ वकील सदस्य तथा जिला वकील संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कर शतरंज स्पर्धा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दूसरी मंजिल पर स्थित वकील कक्ष 237 में आयोजित इस स्पर्धा में 18 गुट तैयार किये गये. जिसमें 34 वकील सदस्यों का सहभाग रहा. एड. प्रशांत देशपांडे द्वारा तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन में न केवल ‘सायरेन ऑफ स्टाइल्स द शो’ के अलावा वकील सदस्यों के लिए संगीत रजनी आर्केस्टा आयोजित किया. जिसमें एड. एच. एस. खंडारे, एड. मिलिंद थोरात, एड. प्रिया रोटे, एड. ऋषि भुजाडे, एड. राजेश मूंधडा, एड. ज्योति इंगले, एड. मधुसूदन राठी, एड. सैय्यद तबीश, एड. प्रतिक पाटिल, एड. शशिकांत गवई, एड. प्रद्युमन भिरंगे, एड. प्रताप चक्रे, एड. अतुल भेरडे, एड. स्मीता बनसोड, एड. भूषण कोकाटे, एड. रितेश गवई, एड. मिलिंद जोशी, एड. योगेश सोनोने, एड. बी. वाय. दहाडे आदि वकीलों ने अपनी मधुर आवाज में नये-पुराने गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों का दिल जीत लिया. इस सुरेली महफिल में मधुर गीतों की धुन पर वकील झूम उठे थे.

 

Back to top button