विठोबा संस्थान के विश्वस्त पद पर लक्ष्मण राठोड निर्विरोध
चांदूर रेल्वे/दि.21– संपूर्ण महाराष्ट्र में कापूर की यात्रा के रूप में प्रसिद्ध चांदूर रेल्वे तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा (विठोबा) के श्री विठोबा संस्थान उर्फ श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान में 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सभा आयोजित की गई. संस्थान के अध्यक्ष पुंजाराम नेमाडे की अध्यक्षता में हुई इस सभा में लक्ष्मण राठोड की संस्थान के विश्वस्त पद पर निर्विरोध नियुक्ति की गई. संस्थान के ज्येष्ठ विश्वस्त दिगांबर राठोड ने इस्तीफा देने से विश्वस्त पद रिक्त हुआ था. इसलिए अवधूति संप्रदाय के ख्यातनाम युवा व्यक्तिमत्व लक्ष्मण राठोड की संस्थान के समस्त पदाधिकारी व विश्वस्त की ओर से निर्विरोध नियुक्ति की गई. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष पुंजाराम नेमाडे, उपाध्यक्ष कृपासागर राऊत, सचिव अशोक सोनवाल सहित सभी विश्वस्त विनायक पाटिल, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, अनिल बेलसरे, फुलसिंग राठोड, चरणदास कांडलकर, वैभव मानकर, स्वप्निल चौधरी उपस्थित थे.