* राजू दादा ठाकुर का सत्कार
अमरावती/दि.27– भाजी बाजार के श्री लक्ष्मीनारायण संस्थान की पालखी मंगलवार शाम गाजे-बाजे और ज्ञानबा तुकाराम के जयघोष से उत्साह से आलंदी के लिए रवाना हुई. इस समय संस्थान अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे और पदाधिकारियों ने पूजन विधि में भाग लिया. पालखी उठाई. पताकाएं लहराते और दिंडी के साथ टाल मृदंग की ताल पर थिरकते हुए पालखी ने आलंदी की ओर प्रस्थान किया. बडा ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहा. संस्थान के सहसचिव माधव पांडे ने बताया कि, आलंदी से ज्ञानेश्वर माउली की पालखी पंढरपुर के लिए प्रस्थान करती है. सैकडों वर्षों से माउली की पालखी के आगे और पीछे चलने वाली पालखी के क्रम तय है. लक्ष्मीनारायण संस्थान की पालखी माउली की पालखी के पीछे 14 वें क्रम पर चलती है. बरसों से यह परिपाटी चली आ रही है.
* यशोमति के चाचा का सत्कार
लक्ष्मीनारायण संस्थान ने इस समय विधायक यशोमति ठाकुर के चाचा राजूदादा ठाकुर का भावभीना सत्कार किया. यशोमति ने संस्थान के खारतले गांव स्थित दत्त मंदिर के पुनरुद्धार के लिए फंड उपलब्ध करवाया है. काम तेजी से चल रहा है. शीघ्र भव्य मंदिर और परिसर तैयार होगा. भाविकों की खारतले गांव की मंदिर में बडी श्रद्धा है. नये कलेवर में मंदिर तैयार हो रहा है.
* पदाधिकारी और भाविकों का उत्साह
संस्थान के पदाधिकारी उपाध्यक्ष विलास इंगोले, सचिव एड. कौस्तुभ लवाटे, सहसचिव माधव पांडे, ट्रस्टी पांडुरंग उंडे, किशोर जोशी, किशोर कपिले, सचिन पांडे, विठ्ठलराव मोहिते, कृष्णराव आष्टीकर, अशोक जामकर, नितिन व्यास, वर्षा चौधरकर, आशा पांडे, कृष्णा खडेकार, कल्पना जोशी, केतकी जोशी, अंबादास लकडे, हरिदास भांगे, किसनराव राउत, नंदूभाउ ठाकरे, संतोष कुचे, मिलिंद क्षीरसागर, गिरीष देशमुख, सरपंच रुपेश कलस्कर, श्याम राउत, अक्षय देशमुख, एकनाथ नाचोने, संजय अनासाने, डॉ. मंगेश श्रीराव, श्याम कुचे, राजेश मरोडकर, मोनू ठाकुर, वेदांत कुचे आदि अनेक सहित महिला भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.