अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबा विहार परिसर में नई पाइप लाइन बिछाएं : शाम धाने पाटिल

पेयजल की समस्या को लेकर युवा सेना आक्रामक

* जीवन प्राधिकरण पर दी दस्तक
अमरावती/दि.27-गडगडेश्वर प्रभाग अंतर्गत आनेवाले अंबा विहार, महालक्ष्मी नगर, वल्लभ नगर, छाया कॉलनी में विगत 4-5 महीने से पेयजल की समस्या निर्माण हो गई है. यहां के नागरिकों ने कई बार शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाने से आज नागरिकों ने युवा सेना जिला प्रमुख शाम धाने पाटिल से शिकायत की. नागरिकों की शिकायतें मिलने पर युवा सेना जिला प्रमुख शाम धाने पाटिल, उपमहानगर प्रमुख सुनील राउत, पवन दलवी के नेतृत्व में जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर दस्तक दी गई. इस समय अमरावती जीवन प्राधिकरण अधिकारी संजय लेवरकर को ज्ञापन देकर अंबा विहार परिसर के नागरिकों की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया.ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत 4-5 महीने से उक्त क्षेत्र के नागरिकों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं की जा रही. केवल 10 से 15 मिनट तक ही जलापूर्ति की जा रही है.
इस समय युवासेना ने आक्रामक भूमिका लेकर उक्त परिसर की 25 साल पुरानी पाइप लाइन बदलकर नई पाइप लाइन बिछायी जाए, यह मांग की. आगामी 2-3 दिन में परिसर की समस्या हल नहीं हुई तो युवा सेना द्वारा जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों की कुर्सियां बाहर फेकेंगे, ऐसा शाम धाने पाटिल ने कहा. इस समय शिवसेना उपमहानगर प्रमखु सुनील राउत, युवा सेना उपजिला प्रमुख पवन दलवी, महासचिव ऋषिराज काकडे, भातकुली महासचिव राहुल वानखडे, संदीप गुल्हाने, नीलेश लाकडे, स्वप्नील ठाकरे, आनंद गिरी, अशोक घेबड, मनीष आडवीकर, अक्षय हुरबडे, मयूर गौड, मनोज ठाकरे, देशपांडे, संतोष मनोहर, पुरुषोत्तम हरडे, वैभव बगमारे, सागर माहुलकर, सोहम सोलंके, युवा सेना के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button