अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव में लालीबाई जैन स्थानक का शिलान्यास

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह से

* विधायक प्रताप अडसड, कोमल बोथरा, शीतल लुनावत प्रमुख अतिथि
धामणगांव/ दि. 11– भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर धामणगांव नगरी में भी अनूठी छटा बिखरी. उत्साह से उत्सव मनाते हुए श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से श्रीमती लालीबाई जैन स्थानक का शिलान्यास किया गया. इस समय बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरूण अडसड, विधायक प्रताप अडसड, पुलिस महासंचालक रामनाथ पोकले, तहसीदार अभय घोरपडे, अमरावती से कोमल बोथरा, शीतल लुनावत, प्रदीप लुनावत आदि उपस्थित थे. विमलादेवी छाजेड के हस्ते भवन का शिलान्यास किया गया.
जैन श्रावक संघ द्बारा विशेष सहयोग के लिए भूपेन्द्र एवं रवीन्द्र छाजेड का सत्कार किया गया. भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा संपन्न हुई. संचालन संजय जांगडा ने किया. बडी संख्या में समाज के मान्यवर इस समय उपस्थित थे. जन्म कल्याणक उपलक्ष्य संपूर्ण परिसर भगवान महावीर के जयघोष से गूंज उठा था.
उल्लेखनीय है कि श्वेतांबर मंदिर में विशेष आरती हुई. उपरांत मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई. धामणगांव के प्रमुख मार्गोे से भगवान महावीर का क्या संदेश जीओ और जीने दो का घोष बुलंद करते हुए शोभायात्रा जैन स्थानक नियोजित स्थल पर पहुंची. नवकार महामंत्र का जाप किया गया. भूमिपूजन विमलादेवी, भूपेंद्र, रवीन्द्र छाजेड ने किया.

Back to top button