मोर्शी में गुटखा विक्रेता पर एलसीबी का छापा, दो गिरफ्तार
1.55 लाख रुपए का सुगंधित पान मसाला जब्त
मोर्शी /दि. 26– मोर्शी शहर के विविध पानटपरी, छोटी-बडी किराणा दुकान से भारी मात्रा में अवैध गुटखे की बिक्री की जा रही थी. इस ओर पुलिस की अनदेखी होने से ग्रामीण अपराध शाखा ने अवैध सुंगधित गुटखा बिक्री करनेवाले व्यापारी अब्दुल राजीक मो. आरिफ (26) और तौसीफ खान कलीम खान (32) के खिलाफ कार्रवाई की.
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने गुटखे की अवैध रुप से बिक्री करनेवालों के खिलाफ अधिक से अधिका कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इसके मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मोर्शी उपविभाग में रविवार को पेट्रोलिंग करते हुए शम्स कालोनी निवासी अब्दुल राजीक मो. आरिफ के यहां छापा मारकर 1 लाख 55 हजार 700 रुपए का सुगंधित पान मसाला जब्त किया. साथ ही उसी हॉल से अब्दुल राजीक के दोस्त तौसीफ खान कलीम खान के कब्जे से भी 35 हजार 25 रुपए का माल जब्त किया. दोनों आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सागर हटवार, जवान बलवंत दाभणे, रवि बावने, पंकज फाटे, विलास रावते के दल ने यह कार्रवाई की.