अमरावती

मोटरसाइकिल चोर ग्रामीण को एलसीबी के दल ने पकडा

अमरावती/ दि. 26– पेड के नीचे सोए व्यक्ति की मोटरसाइकिल और मोबाइल चुराने वाले युवक को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर उसके पास से वाहन और मोबाइल सहित 46 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम नांदगांव खंडेश्वर तहसील के ओंकारखेडा ग्राम निवासी निलेश रविंद्र पवार हेै. बताया जाता है कि, पिछले माह नांदगांव खंडेश्वर की स्मशान भूमि के पास चोरी की यह घटना घटित हुई थी. इस प्रकरण में नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. दुपहिया और मोबाइल ओंकारखेडा निवासी निलेश पवार ने अपने साथी के साथ चुराया था. वह हाल ही में मुंबई से गांव लौटा रहने की जानकारी चांदूर रेलवे उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहे ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मिली. इस दल ने तत्काल ओंकारखेडा ग्राम पहुंचकर निलेश पवार को कब्जे में ले लिया और उसके पास से चोरी का वाहन और मोबाइल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मो. तसलीम शेख, मूलचंद भांंबुरकर, सहायक उपनिरीक्षक त्र्यंबक मनोहर, पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, उमेश वाकपांजर, चंद्रशेख खंडार, शरद माहुलकर, सचिन मसांगे, सागर धापड, हर्षद घुसे के दल ने की.

 

Back to top button