अमरावतीमहाराष्ट्र

दत्तापुर में सेंधमारी करनेवाले कुख्यात एलसीबी के दल ने दबोचे

दोनों आरोपी यवतमाल और वर्धा जिले के

अमरावती /दि. 22– ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने दत्तापुर थाना क्षेत्र में हुई सेंधमारी के मामले में यवतमाल और वर्धा जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल जब्त किया है. पकडे गए आरोपियों का नाम यवतमाल जिले के वडगांव निवासी आकाश राजू वाढवे (21) और वर्धा जिले के सावंगी मेघे निवासी रोहित उर्फ लकी अनिल अवरासे (21) है.
जानकारी के मुताबिक दत्तापुर निवासी अविनाश विठ्ठलराव दाते ने 18 जनवरी को दर्ज की शिकायत में बताया था कि, 17 जनवरी की शाम वह अपने परिवार के साथ विवाह समारोह के लिए वर्धा गया था. रात को वापस लौटा तब उसके घर के ताले टूटे हुए नजर आए. बेडरुम की अलमारी से 3400 रुपए नकद सहित कुल 3500 रुपए का माल गायब था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. साथ ही एलसीबी का दल भी रिकॉर्ड के आरोपियों की तलाश में चांदुर रेलवे उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, दत्तापुर के न्यू राठी नगर में हुई चोरी आकाश वाढवे और उसके साथी ने की है और वे देवगांव चौक में खडे है. पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर आकाश और रोहित को कब्जे में लिया. पूछताछ में उन्होंने चोरी करने की कबूली दी. इन आरोपियों के पास से नकद 2800 रुपए और लोहे का रॉड जब्त किया गया. दोनों आरोपियों को दत्तापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

 

Back to top button