अमरावती/दि.17- संभावना है कि, कांग्रेस के दूसरे गुट के किसी नेता को विपक्ष का नेता नियुक्त किया जाएगा. विपक्ष के नेता पद के लिए सुनील केदार, विजय वडेट्टीवार, यशोमति ठाकुर और संग्राम थोपटे के नाम पर चर्चा हो रही है. अजीत पवार ने एनसीपी से बगावत कर दी है. एनसीपी के कई विधायकों ने शरद पवार का साथ छोडकर अजीत पवार का समर्थन कर दिया है.एनसीपी की ताकत कम होने के कारण कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा ठोक दिया है.
किसे मिलेगा मौका?
नेता प्रतिपक्ष पद पर कांग्रेस की दावेदारी के बाद अब कांग्रेस की ओर से किसे मौका मिलेगा. इसके लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि, विपक्ष के नेता पद के लिए कांग्रेस नेता सुनील केदार, विजय वडेट्टीवार, यशोमति ठाकुर, और संग्राम थोपटे के नाम पर चर्चा हो रही है. इसलिए संभावना है कि, कांग्रेस के दूसरे गुट के किसी नेता को विपक्ष का नेता नियुक्त किया जा सकता है.