अमरावती

नेता के कार चालक का काटा चालान, लाइसेंस जब्त

पुलिस के साथ विवाद करना पडा महंगा

* वह भाजपा नेता नियोजन भवन की बैठक में गए थे
अमरावती/ दि.28 – राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के दौरे के समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में बैठक आयोजित की गई थी. उस समय भवन के सामने ही सत्ताधारी भाजपा के एक नेता का वाहन खडा किया गया. वह नेता बैठक में शामिल होने के लिए चले गए. वाहन चालक को एक ओर वाहन खडा करने की सलाह पुलिस ने दी. परंतु उसने पुलिस वालों के साथ ही हुज्जत कर डाली. इसपर पुलिस ने उसका चालान काटने के साथ ही वाहन चालक का लाइसेंस भी जब्त कर लिया. यह मामला कल सोमवार की दोपहर 3.30 बजे उजागर हुआ.
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अपने निजी वाहन क्रमांक एमएच 27/बीवी-5953 व्दारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नियोजन भवन में प्रवेश कर चुके थे, लेकिन उनका वाहन नियोजन भवन के गेट के पास ही खडा रहा. पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने वह वाहन अन्य स्थान पर खडा करने की सलाह दी, मगर चालक टस से मस होने के लिए राजी नहीं था. बल्कि पुलिस कर्मचारियों के साथ विवाद करने लगा. उस समय वाहन में बैठा भाजपा पदाधिकारी का साथी भी पुलिस कर्मचारियों के साथ लडने लगा. यह देखकर गाडगे नगर के दुय्यम थानेदार आर. डी. लोंढे व सहायक आयुक्त पूनम पाटील ने उस कार चालक को समझाने का प्रयास किया, मगर वह सुनने को राजी नहीं था. आखिर दोनों महिला अधिकारियों ने उस चालक का वाहन लाइसेंस जब्त कर चालान बनाने के आदेश दिये. साथ ही वाहन चालक के साथी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिये. इससे परिसर का माहौल बिगड गया था. बचत भवन मार्ग से आने वाले ज्ञापन धारकों पर भी पाबंदी लगाते हुए प्रवेश नहीं दिया. मगर पुलिस ने उस वाहन चालक तथा उसके साथी का नाम बताने से इंकार कर दिया है.

Related Articles

Back to top button