अमरावती

नेतृत्व बदलता रहे लेकिन लीडरशीप नहीं

रोटरी अमरावती अंबानगरी की इन्स्टॉलेशन सेरेमनी में डॉ. कुलकर्णी का प्रतिपादन

अमरावती /दि.19- रोटरी एक सामाजिक संगठन है. यहां समाज का हर वर्ग सदस्य बन सहयोग दे रहा है. संगठन है तो नेतृत्व भी होगा. नेतृत्व चाहे बदलता रहे लेकिन लीडरशीप खत्म नहीं होनी चाहिए. तभी संगठन और मजबूती से, सक्रिय होकर लोगों तक पहुंच सकता है. आने वाले समय में रोटरी अमरावती अंबानगरी परिवार लोगों की सेवा के लिए बेहतरीन कार्य कर नये-नये उपक्रम चलाएगा, ऐसा प्रतिपादन पूर्व प्रांतपाल डॉ. जयंत कुलकर्णी ने किया है. स्थानीय होटल ग्रेस इन में रविवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी की इन्स्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम में पीडीजी डॉ. जयंत कुलकर्णी, इन्स्टॉलेशन ऑफीसर राजिंदर खुराणा, एसी. गवर्नर डॉ. पद्माकर सोमवंशी, अध्यक्ष अतुल कोल्हे, सचिव नंदकिशोर राठी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संकेत मोहता, सचिव गौरव वानखडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
इन्स्टॉलेशन ऑफीसर राजिंदर खुराणा ने कहा कि, संगठन का विस्तार होना जरुरी होता है. रोटरी एक परिवार की तरह है. इस परिवार के सदस्यों की संख्या निरंतर बढती रहनी चाहिए. इससे रोटरी का परिवार हर गली कुचे में नजर आयेगा. केवल सदस्य जोडने तक ही काम सीमित न रहे, बल्कि इन सदस्यों के माध्यम से बेहतरीन कार्य करने का संकल्प ले. नई-नई संकल्पना को साकार करने की कोशिश करें. पीडीजी किशोर केडिया के मार्गदर्शन में रोटरी परिवार हर क्षेत्र में नजर आये, ऐसी पहल करने का आवाहन उन्होंने किया. डॉ. पद्माकर सोमवंशी ने वरिष्ठों का संदेश उपस्थितों तक पहुंचाते हुए सेवा मेरा धर्म है, इस संकल्पना पर कार्य करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम की प्रस्तावना निवर्तमान अध्यक्ष अतुल कोल्हे ने रखी. सालाना लेखा-जोखा सचिव नंदकिशोर राठी ने प्रस्तुत किया. पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष अतुल कोल्हे ने अपने पद की जिम्मेदारी नवनियुक्त अध्यक्ष संकेत मोहताको सौंपी. अध्यक्ष संकेत मोहता ने कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें सचिव के रुप में सचिव गौरव वानखडे, कोषाध्यक्ष धीरज जयस्वाल, आईपीपी अतुल कोल्हे, इलेक्टेड अध्यक्ष नंदकिशोर राठी, सहसचिव राम छुटलानी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनाली ढोले, सदस्य स्वप्नील करवा, क्लब एडमिनीस्टे्रशन डॉ. विक्रम वानखडे, पब्लिक इमेज नीतीन गुप्ता, सर्विस प्रोजेक्ट सीताराम राठी, अमीत हिंडोचा, रोटरी फाउंडेशन डॉ. नितीन बडनेरकर, एडमिनिस्ट्रेटीव्ह सुरेश मेठी, रोहित अग्रवाल, डॉ. समीर केडिया, सारंग राउत का समावेश है. सभी ने अपना पदभार स्वीकारा.
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के सदस्य बने हार्दिक कक्कड, अमेय वैद्य, देवेंद्र जोशी, संतोष सावरकर का स्वागत किया गया. रोटरी परिवार की ओर से श्रावणी को साइकिल प्रदान की गई. सालभर लिये गए विविध कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को मान्यवरों के हाथों पुरस्कारों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन पायल करवा, संगीता राठी ने किया. आभार गौरव वानखडे ने माना. कार्यक्रम में पीडीजी किशोर केडिया, नागपुर से पहुंचे किशोर राठी, विवेक मराठे, रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष आनंद दशपुते, सागर बुटे, रवि टांक, डॉ. समीर केडिया, सुरेश मेठी, डॉ. श्रीरंग ढोले, डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, स्वप्नील करवा, रोटरी अमरावती के अध्यक्ष चारुदत्त देशमुख, संजय छांगानी, डॉ. स्मिता हंतोडकर व बडी संख्या मेें रोटरी के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button