* राजापेठ पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/ दि.22 – शहर में रविवार को टीईटी परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रिका लीक किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने प्रश्न पत्रिका लीक करने वाले केंद्र परीक्षक और परीक्षार्थी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रवि नगर स्थित नारायण लढ्ढा हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र पर टीईटी की परीक्षा रहने से यहां पर केंद्र संचालक के रुप में शिकायतकर्ता महिला कार्यरत थी. इस दरमियान परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने के लिए शिक्षाधिकारी ने परीक्षक के रुप में पवनकुमार तिवारी को नियुक्त किया था. परीक्षा के दौरान महिला केंद्र संचालक ने पवनकुमार तिवारी का मोबाइल चेक किया तो उन्हें पता चला कि पवनकुमार तिवारी ने प्रश्नपत्रिका को काजी सर के वॉट्सएप नंबर पर भेजी जाने की बात पता चली. उनकी हलचलों पर संदेह बढने के बाद फिर से उसका मोबाइल चेक किया गया. इस दौरान परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 7 के बैठक क्रमांक 6127322147 पर अकिब नवेद आरिफ बेग यह परीक्षार्थी बैठा हुआ था. उस परीक्षार्थी पर जब संदेह हुआ तो उसका भी मोबाइल चेक किया गया. उसने भी परीक्षा की प्रश्नपत्रिका लीक कर जवाब मंगाए थे. दोनों व्दारा परीक्षा में मोबाइल व्दारा प्रश्नपत्रिका लीक कर शिक्षा विभाग को गुमराह करने के मामले में राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. राजापेठ पुलिस ने परीक्षक पवनकुमार तिवारी और परीक्षार्थी छात्र अकिब नवेद आरिफ बेग के खिलाफ धारा 420, उपधारा 66 (डी) आयटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.