बडनेरा/दि.12– बडनेरा में विगत चार माह पूर्व लंबा फूट ओवर ब्रिज यात्रियों की सेवा में शुरु तो किया गया, लेकिन यह ब्रिज अब यात्रियों के लिए सिरदर्द बना है. नए से निर्मित फूट ओवर ब्रिज की छत से बरसात में अनेक स्थान से पानी टपकने से फिसलने की घटनाएं हो रही है. जगह जगह लीकेज के कारण टाईल्स पर पानी जमा होने से यात्रियों को भिगते हुए प्लॅटफॉर्म तक पहुंचना पड रहा है. इस दौरान कई यात्री फिसलकर चोटिल होने से रोष व्यक्त किया जा रहा है. हाल ही में हुई बारिश ने नवनिर्मित ब्रिज के निर्माण की पोल खोल दी है. यात्रियों को हो रही परेशानी की ओर बडनेरा रेल प्रशासन कब ध्यान केंद्रीत करेगा? यह सवाल किया जा रहा है. पूरा ब्रिज पार करने तक तीन जगह पर पानी टपक रहा है. जिसके कारण यात्री भिगते हुए प्लॅटफॉर्म तक पहुंच रहे है. जगह-जगह लीकेज की ओर ध्यान केंद्रीत कर सुधार कार्य किया जाए, यह मांग यात्री कर रहे है.