ऑक्सिजन टैंकर में लिकेज से बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर हडकंप
काफी देर तक बनी रही भागमभागवाली स्थिति
-
12 घंटे बाद अपने आप बंद हुआ लिकेज
-
पूरी सुरक्षा व ऐहतियात के साथ रवाना हुई ट्रेन
अमरावती/दि.9 – सोमवार की देर रात बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर उस वक्त हडकंप मच गया, जब पता चला कि, यहां से गुजरनेवाली एक मालगाडी पर लदे ऑक्सिजन टैंकरों में से एक ऑक्सिजन टैंकर में से ऑक्सिजन गैस का रिसाव हो रहा है. यह बात ख्याल में आते ही इस ऑक्सिजन ट्रेन को बडनेरा रेल्वे स्टेशन के आऊटर पर रूकवा दिया गया और तुरंत ही लिकेज को बंद करने हेतु तकनीशियनों को बुलाया गया. किंतु इस बीच बारिश शुरू हो गयी और हैरत-अंगेज ढंग से ऑक्सिजन टैंकर से होनेवाला लिकेज अपने आप ही बंद हो गया. जिसके बाद मंगलवार की दोपहर पूरी सुरक्षा व ऐहतियात के साथ इस ऑक्सिजन ट्रेन को अगले गंतव्य के लिए रवाना किया गया और सभी ने करीब 12 घंटे बाद राहत की सांस ली.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के मुंदरा बंदरगाह से आंध्रप्रदेश के शांतानगर स्थित एक कंपनी में ऑक्सिजन से भरे टैंकरों को ट्रेन के जरिये ले जाया जा रहा था. सोमवार की रात करीब 10 बजे के आसपास यह ट्रेन जब बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर पहुंची, तो एक टैंकर से धुआं उठता दिखाई दिया. जिससे पहले यह महसूस हुआ कि शायद इस टैंकर में आग लग गयी है. किंतु फिर पता चला कि, इस टैंकर के उपरी हिस्से से ऑक्सिजन गैस का रिसाव हो रहा है. जिसकी वजह से दुधिया रंग का धुआं उठ रहा है. यह बात ध्यान में आते ही इस ट्रेन को रेल्वे स्टेशन के आऊटर पर खडा कर दिया गया और तुरंत ही तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया. किंतु तकनीकी विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंचने से पहले ही यह लिकेज अपने आप बंद हो चुका था. इस बीच इस टीम के पहुंचने से पहले अच्छीखासी बारिश भी हुई थी. ऐसे में बडनेरा रेल्वे स्टेशन व सुरक्षा बल के अधिकारियों व कर्मचारियों में काफी देर तक हडकंप व भागमभागवाली स्थिति रही. किंतु बाद में लिकेज के बंद हो जाने की वजह से सभी ने राहत की सांस ली. पश्चात यहां पहुंची तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि, कई बार टैंकर में गैस के ओवरलोड हो जाने की वजह से अपने आप ही गैस बाहर निकलनी शुरू हो जाती है और टैंकर के भीतर प्रेशर कंट्रोल में आते ही यह लिकेज अपने आप बंद भी हो जाता है. इस मामले में भी लगभग ऐसा ही कुछ हुआ है. जिसके बाद सभी टैंकरों के सैफ्टी वॉल को चेक करते हुए इस ट्रेन को अगले गंतव्य के लिए रवाना किया गया.