अमरावती

एक्सेल फाऊंडेशन की ओर से सीखो और कमाओं का पाठ्यक्रम सफल

सांसद नवनीत राणा के हाथों प्रमाणपत्र का वितरण

अमरावती दि.१२ – एक्सेल फाउंडेशन उस्मानिया कॉम्पलेक्स में अल्पसंख्यांक मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लिया जानेवाला ‘सीखो और कमाओं ’ इस योजना द्वारा विविध पाठ्यक्रम पूरा करके विद्यार्थियों को सांसद नवनीत राणा के हाथों प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.
गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को रोजगार मिले इसके लिए दौडभाग करनेवाली संस्था यानी एक्सेल फाऊंडेशन अल्पसंख्यांक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीखो और कमाओं यह उपयुक्त योजना चालू की गई है. इस योजना के विविध पाठ्यक्रम इस संस्था द्वारा पूरे किए गये व अनेक विद्यार्थियों को रोजगार दिया गया. पाठ्यक्रम पूरे किए जानेवाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षा सांसद नवनीत राणा तथा प्रमुख अतिथि श्री एस वाहने शिक्षा विभाग माध्यमिक जिला परिषद शैला खान, उपप्राचार्य एक्सेल नगरसेविका बडनेरा ढोके उपस्थित थी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शोएब खान, सोहेल खान, नरेन्द्र गवई, रेहाना मॅडम, सुगत भोकले ने अथक परिश्रम किए. कार्यक्रम प्रस्तावना धीरज बोने ने की व आभार प्रदर्शन सोेहेल सर ने किया.

Back to top button