अमरावतीमहाराष्ट्र

अपने जन प्रतिनिधि से काम करवाना सीखें

* चार गुना होगा अमरावती का विकास
* अमरावती क्रेडाई की नई कार्यकारिणी का हुआ पदग्रहण
अमरावती/दि.3– क्रेडाई महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रफुल्ल तावरे ने अमरावती के भवन निर्माताओं और लोगों से अपील की कि वे अपने जनप्रतिनिधि पर विश्वास रखे. उनसे शहर विकास और हित में काम करवाना सीखें. बारामती से अधिक सुविधाएं रहने पर भी आज अमरावती विकास की डगर पर पीछे हैं. अपने जनप्रतिनिधि को 4 गुना वोटों से विजयी करें तो अमरावती की तरक्की भी गतिमान होगी और चौगुनी होगी. वे गत रात होटल रूद्राक्ष में क्रेडाई अमरावती के पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि संबोधन कर रहे थे.
सन 2025-27 के कार्यकाल हेतु निर्वाचित नए पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाला. इस समय मुख्य अतिथियों के रुप में महाराष्ट्र क्रेडाई के उपाध्यक्ष सुनील कोतवाल व दिनेश ढगे, पूर्व अध्यक्ष संतदास चावला व प्रशांत सरोदे तथा पूर्व उपाध्यक्ष महेश साधवानी, निवर्तमान अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिव रवींद्र गोरटे, पूर्व अध्यक्ष शैलेश वानखडे, पंकज देशमुख, संजय पर्वतकर व लक्ष्मीकांत जोशी आदि उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की भी विशेष उपस्थिति रही.
महाराष्ट्र के्रडाई अध्यक्ष प्रफुल तावरे ने कहा कि, क्रेडाई संगठन ने अब तक 61 शहरों में अपना स्थान निर्माण किया है और आनेवाले समय में महाराष्ट्र के प्रत्येक शहर में क्रेडाई पूरी तरह से सक्रिय रहेगा तथा हर शहर के विकास में अपना योगदान देगा. वहीं क्रेडाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोतवाल ने कहा कि, रियल इस्टेट का क्षेत्र एकतरह से ग्लैमर की दुनिया है. जिसके साथ हर कोई जुडना चाहता है. परंतु हमें इसकी चकाचौंध से प्रभावित नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें अपने उद्देश्यों को याद रखना चाहिए और अपने क्षेत्र की जरुरत के लिहाज से काम करना चाहिए. इस समय प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश ढगे ने कहा कि, विभिन्न शहरों का कार्गो हब की तरह विस्तार हो रहा है, ऐसे में अमरावती जैसे शहर में हवाई अड्डे की शुरुआत होना एक बडी उपलब्धी है. इसका आनेवाले समय में निर्माण क्षेत्र को लाभ होगा. जिसके लिए अमरावती एवं विदर्भ क्रेडाई को पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा. इसके साथ ही अमरावती में क्रेडाई की स्थापना करनेवाले महाराष्ट्र क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष संतदास चावला ने वर्ष 2009 में अमरावती क्रेडाई की स्थापना से लेकर अब तक हुए कामों एवं अमरावती क्रेडाई की प्रगति पर समाधान जताया.
इस कार्यक्रम की प्रस्तावना निर्वर्तमान अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने रखी तथा पूर्व अध्यक्ष शैलेश वानखडे ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का उपस्थितों से परिचय करवाया. जिसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजन पाटिल ने अपने द्वारा आगामी दो वर्षों के दौरान किए जानेवाले कामों का प्रस्तावित प्रारुप पेश किया. कार्यक्रम में संचालन भूषण देशपांडे व आभार प्रदर्शन श्रीकांत धर्माले द्वारा किया गया. इस समय एमआयडीसी असो. अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रकाश केला, जिजाउ बैंक अध्यक्ष अविनाश कोठाले, मौसम वैज्ञानिक और बैंक संचालक प्रा. डॉ. अनिल बंड, अस्पा बंड संस के संचालक एवं एएमए के अध्यक्ष रणजीत बंड, सुदीप पेठे, मॉडर्न ट्रेडिंग सेंटर के नीलेश चिठोरे, डागा सफायर के संचालक राजेश डागा, केशव डागा, शेखर खडगे, नितिन डहाके, सुनील खोडे व ओमप्रकाश खेमचंदानी सहित शहर के अनेको गणमान्यों की उपस्थिति रही.
* इन पदाधिकारियों ने संभाला पदभार
गत रोज आयोजित पदग्रहण समारोह में क्रेडाई अमरावती के अध्यक्ष पद पर राजन पाटिल व सेक्रेटरी श्रीकांत धर्माले, ट्रेझरर रविंद्र गोरटे, आयपीपी निलेश ठाकरे, उपाध्यक्ष सचिन वानखडे, कपिल आंडे, धर्मेंद्र चंदेले, अनिल विखे, सहसचिव सुदीप पेठे, कमल मालवीय, पीआरओ लक्ष्मीकांत जोशी, एडवायजरी बोर्ड शैलेश वानखडे, राम महाजन, पंकज देशमुख, संजय परवतकर, भूषण देशपांडे, एग्जिकेटिव मेंबर्स रवि महाले, नरेंद्र किंगरानी, नितिन शेंद्रे, प्रवीण ढवले, मंगेश हजारे, दीपक गोडवाणी, ज्ञानेश्वर हिवसे, युथ विंग के कोऑर्डीनेटर प्रतिक मालवीय व संचित पाटिल, सहकोऑर्डीनेरटर राहुल चढ्ढा व तुषार ताठे, महिला विंग की कोऑर्डीनेटर कंचन ठुसे, सहकोऑर्डीनेटर विशाखा जोशी तथा बिझनेस डेवलपमेंट टेक्नीकल एडवायजरी कमिटी के नितिन शेंद्रे, प्रविण नेतनकर, दीपक वलगांवकर, अमन तलडा, अजिंक्य भेंडे, आशीष दुधे, एड. जयंत कलंत्री, मधुर लड्ढा व श्रेयस पोटे द्वारा अपना पदभार संभाला गया.

Back to top button