शेगांव झोपडपट्टीवासियों को मालिकाना हक के पट्टे दें
रिपाई आठवले गुट का आयुक्त को निवेदन
अमरावती/ दि.13– शेगांव झोपडपट्टीवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तत्काल दिलवाने के लिए मालिकाना हक के पट्टे दिये जाने की मांग को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट) की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शेगांव झोपडपट्टीवासियों को लाभ मिले इसके लिए बीते 15 सेे 20 वर्षों से प्रयास किये जा रहे है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए मालिकाना हक के पट्टे आवश्यक होते है, लेकिन 40 से 50 वर्षों से शेगांव झोपडपट्टी बसी हुई है. इसे सरकार ने गलीच्छ बस्ती के रुप में घोषित किया है. शेगांव झोपडपट्टीवासियों ने पीआर कार्ड अथवा मालिकाना हक के पट्टे दिलाने की मांग की है ताकि पीएम आवास योजना का लाभ पाने में उनको परेशान न होना पडे. निवेदन सौंपते समय कांताबाई गोस्वामी, पुष्पा वानखडे, कांता खांडेकर, गुड्डू उर्फ मनोज इंगले, भुजंग भिसे, कैलास नाईक, अश्विन वानखडे, संजू थोरात, राजू कांबले आदि उपस्थित थे.