अमरावती

वलगांव के 147 बाढ प्रभावितों को वितरित किये गये पट्टे

पालकमंत्री ठाकुर के हाथों हुआ जमीन पट्टों का वितरण

अमरावती/ दि.26 – वलगांव में रहने वाले 147 बाढ प्रभावित परिवारों को गत रोज राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हाथों जमीन के पट्टों का वितरण किया गया. विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित रहने वाली बाढ प्रभावितों की इस मांग पूर्ण करने के लिए पालकमंत्री ठाकुर लगातार प्रयासरत थी और उन्होंने सभी कानूनी दिक्कतों को दूर करते हुए बाढ प्रभावितोें की इस मांग को पूर्ण करवाया. जमीन पट्टों का वितरण करते समय पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, आपदाग्रस्त नागरिकों के साथ महाविकास आघाडी हमेशा ही है और आपदाग्रस्तों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
वलगांव स्थित सिकची रिसोर्ड मेें जमीन पट्टों के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी (पुनर्वसन) सुभाष दलवी, तहसीलदार संतोष काकडे, गटविकास अधिकारी राजेंद्र देशमुख सहित प्राचार्य लता कोठारी, गजानन राठोड, मोहिनी मोहोड व हरिश मोरे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय ईश्वर चिठ्ठी के जरिये जमीन पट्टे वितरण की प्रक्रिया पूर्ण की गई. साथ ही इस समय पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने बताया कि, यहां के 42 नागरिकों हेतु घरकुल मंजूर किये गए है. अत: आवास योजना के कामों को गति देते हुए बारिश का मौसम शुरु होने से पहले घरकुलों का काम पूर्ण होना चाहिए. बता दे कि, वलगांव परिसर में वर्ष 2007 के दौरान बाढ आयी थी. जिसमें क्षेत्र के 147 परिवार प्रभावित हुए थे.

Related Articles

Back to top button