अमरावती

बूस्टर छोडिए, 3.25 लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी खुराक

कोरोना टीकाकरण के आंकडे

* गत 1 अप्रैल से बंद हो रखा है सारा काम
अमरावती/दि.19- कोरोना महामारी के कारण भले ही जिले में 1 लाख से अधिक प्रभावित तथा 576 लोगों की मृत्यु हो गई. उसी प्रकार अभी भी दिन में तीन-चार मरीज पॉजीटिव निकल रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 29 बताई गई है. इस बीच मनपा के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूस्टर डोज लेनेवाले नागरिकों की संख्या मुश्किल से 50 हजार हो सकी है. उसमें भी स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या शामिल है. जबकि दूसरा डोज लेनेवालों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम है. शहर में दूसरा डोज न लेनेवाले नागरिकों की संख्या सवा तीन लाख से अधिक रहने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. गत 1 अप्रैल से तो मनपा क्षेत्र में टीकाकरण बंद हो रखा है.
सूत्रो ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के किशोरो हेतु कार्बेवैक्स टीके का प्रबंध था. शहर में 22531 बच्चों को टीके लगाए जाने थे. किंतु पहला डोज 13338 तथा दूसरा डोज केवल 7847 बच्चों ने लगवाए हैं. अर्थात आधे से अधिक बच्चों ने दूसरी खुराक नहीं ली हैं. 15 से 18 वर्ष आयुसीमा में 35300 युवकों को डोज दी जानी थी. केवल 15920 बच्चों ने दोनों डोज लिए है. इसका प्रतिशत भी केवल 45 है. 44 वर्ष के आयुसीमा के 3 लाख लोगों को दोनों डोज दिए जाने थे मगर मात्र 1 लाख 89 हजार लोगों ने दोनों खुराक ली है. 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 20 हजार लोगों को टीका लगाया जाना था. पहला टीका 89 प्रतिशत लोगों ने लगावा लिया है. किंतु दोनों डोज लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 158594 है. मनपा क्षेत्र में अमरावती की कुल आबादी 7 लाख 21 हजार से अधिक दर्ज है. सरकार का नि:शुल्क टीकाकरण रहने पर भी मात्र 50 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लिया है.

 

Related Articles

Back to top button