अमरावती

गंदी राजनीति छोड कोरोनाग्रस्तों की सेवा करे भाजपाई

किशोर बोरकर ने दी चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – कोेरोनाग्रस्तों के लिए रेमडेसिविर की कालाबाजारी करना लज्जास्पद है. इस संदर्भ में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने भी कडी जांच के आदेश दिये है. इन आदेशों पर जिलाधिकारी ने तत्काल 5 सदस्यीय समिति गठित की है. बावजूद इसके केवल पुलिस ने पीसीआर नहीं लिया इसलिए पालकमंत्री पर आरोप प्रत्यारोप करना गलत है.
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के उपदेशों के अनुसार कोरोना परिस्थिति पर भाजपा राजनीति न करे बल्कि मदत के लिए आगेे आये, इस तरह का आह्वान पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष किशोर बोरकर ने किया है. यहां जारी प्रेस बयान में बोरकर ने कहा कि कोरोनाग्रस्तों की सेवा करे, इस तरह का उपदेश केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दिया है. शायद उनके सुझाव को भुलकर भाजपाई इस तरह की गंदी राजनीति करने पर तुले है. भाजपाई शायद यह भुल गए कि गुजरात के भाजपा कार्यालय में भी रेमडेसिविर का जखिरा पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया था. उस समय किसी भी भाजपा नेता ने आवाज नहीं उठाई और अब केवल विदर्भ में भाजपा को कोई प्रतिस्पर्धी न रहे, इसलिए यह राजनीति की जा रही है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जनता को कुछ बताने की जरुरत नहीं है. क्योंकि कौन लोगों की मदत कर रहा है और कौन घरों में बैैठा है, यह लोगों को पता है.

Related Articles

Back to top button