अमरावती

राकांपा अमरावती का हक छोडें

कांग्रेस प्रवक्ता एडतकर की मांग

* पार्टी के पास सक्षम उम्मीदवार होने का दावा
अमरावती/दि.27- अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के पास सक्षम और सौ प्रतिशत शुद्ध दलित प्रत्याशी होने से मविआ में अमरावती की सीट कांग्रेस को ही मिलने का विश्वास पार्टी प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, सीट के लिए आघाडी के सभी घटकों में खींचतान स्वाभाविक है. किंतु केवल और केवल कांग्रेस के पास ही सक्षम प्रत्याशी होने से यह सीट पार्टी लडेगी.
एडतकर ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा का अमरावती स्थान पर हक है. गत चुनाव में उनका संयुक्त प्रत्याशी पहले नंबर पर रहा. उसमें भी राकांपा कोटे से अपक्ष को समर्थन दिया गया था. एडतकर ने इस क्षेत्र में कांगे्रस के 3 विधायक होने का उल्लेख कर कहा कि, राकांपा और शिवसेना का एक भी विधायक नहीं है. उसी प्रकार कांगे्रस के पास तगडा प्रत्याशी रहने से राकांपा को भी यह सीट कांग्रेस हेतु छोडनी चाहिए. इससे यहां आघाडी की जीत पक्की हो जाए. उन्होंने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि, ठाकरे सेना के आनंदराव अडसूड अब शिंदे गट में चले गए हैं जिससे ठाकरे सेना के पास भी यहां से सक्षम प्रत्याशी नहीं है. आयात किया उम्मीदवार देने पर भाजपा की जीत का शिल्पकार वह साबित हो सकता है. एडतकर ने यह भी कहा कि, सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र का मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है. किसी भी समय निर्णय आ सकता है. वे चुनाव लडने से अयोग्य ठहराई जा सकती है. एडतकर ने कहा कि, राकांपा नाहक हठ न करते हुए अमरावती की सीट कांग्रेस को सौंप दें. वे पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार से विनम्र मांग करते हैं.

Related Articles

Back to top button