अमरावतीमहाराष्ट्र

पंढरपुर वारी के लिए अमरावती से रेल्वे गाडी छोडे

मोर्शी/दि.26– विठ्ठराया के दर्शन लेने के लिए हर वर्ष की तरह आषाढी एकादशी के पावन पर्व पर अमरावती से पंढरपुर तक रेल्वे गाडी छोडी जाए. ऐसी मांग महाराष्ट्र वारकरी मंडल के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर निचित महाराज व मोर्शी तालुका संपर्क प्रमुख श्रीकांत सिनकर ने की है.
इस वर्ष आषाढी एकादशी 17 जुलाई को है. इस निमित्त वारकरी मंडल पंढरपुर को पांडुरंग के दर्शन के लिे अमरावती जिले व परिसर से बडी संख्या में जाते है. जिसके चलते अमरावती रेल्वे स्थानक पर 13 व 15 जूलाई व पंढरपुर से वापस आने के लिए 17 से 18 जुलाई को रेल्वे गाडियां उपलब्ध कराए. ऐसी मांग सांसद डॉ. अनिल बोंडे से की की गई.

Back to top button