अमरावतीमुख्य समाचार

जमानत पर छूटे ने फिर किया रेप

गोपाल नगर में घटना से खलबली

अमरावती/दि.2 – राजापेठ थाना क्षेत्र में एक भयंकर घटना सामने आयी है. 8-10 रोज पहले जमानत पर रिहा हुए बलात्कार के आरोपी ने फिर एक किशोरी से मारपीट कर उससे रेप करने की घटना मंगलवार शाम उजागर हुई. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने आरोपी प्रज्वल लोखंडे (21, माया नगर) के विरुद्ध 376 (1) और पोक्सो की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया है. रेप के आरोपी द्बारा दोबारा नाबालिग पर अत्याचार करने की घटना के कारण गोपाल नगर से सटा माया नगर में हडकंप मचा है.
शिकायत के अनुसार घटना 23 जुलाई की शाम हुई. आरोपी प्रज्वल ने रिमांड होम की लडकी को गाल पर चाटे मारकर उस पर रेप किया. मंगलवार को बालगृह की समुपदेशक पीडिता को लेकर थाने पहुंची. उसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को बंदी बनाया है. आगे जांच चल रही है. आरोपी प्रज्वल लोखंडे कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. यह भी बताया गया कि, उस पर पहले भी रेप का केस दर्ज है.

Back to top button