* संदीप मोरे भी बन गये प्रहारी
अमरावती/दि.19– विधानसभा चुनाव का नामांकन अगले मंगलवार से शुरु हो रहा है. ऐसे में बडनेरा के सतत तीन बार विधायक चुने गए रवि राणा को शुक्रवार को उस समय धक्का लगा जब प्रवक्ता और युवा स्वाभिमान पार्टी के विश्वासपात्र लीडर जीतू दुधाने ने त्यागपत्र देने के बाद विधायक बच्चू कडू के प्रहार पक्ष में शामिल हो गये. अचलपुर में हुए पक्ष प्रवेश दौरान विधायक कडू ने दुपट्टा गले में डालकर दुधाने का स्वागत किया. संदीप मोरे भी प्रहार पक्ष में शामिल हो गये. दोनों की एन्ट्री से जिले में प्रहार पार्टी को मजबूती मिलने का दावा किया जा रहा है. विधायक कडू ने जीतू दुधाने को हाथों हाथ पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त कर दिया.
उल्लेशनीय है कि दुधाने 17 वर्षों से युवा स्वाभिमान के और रवि राणा के प्रमुख सिपाही है. उन्होंने अचानक युवा स्वाभिमान से अपना इस्तीफा दे दिया. गुरूवार को ही यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस्तीफा में दुधाने ने लिखा था कि उनका वायएसपी में दम घुट रहा हैं. सूत्रों की माने तो दुधाने को मनाने का प्रयास किया गया. मगर उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपने निर्णय पर अडीग रहते हुए अब प्रहार के लिए कार्य करने का ऐलान किया गया है दुधाने ने बच्चू कडू की प्रशंसा करते हुए कहा कि कडू ने अपना दल राज्यस्तर पर व्यापक किया है उसमें अब वे भी पूरे दमखम और उत्साह से काम करेंगे.