नौकरी की जिद छोडकर उद्योग की राह पकडे
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी युवाओं को सलाह
अमरावती/दि.1– यदि अपनी आर्थिक प्रगती की राह को और अधिक प्रशस्त करना है तथा उत्कर्ष को साधना है, तो नौकरी करने की मानसिकता को छोडकर उद्योग का रास्ता पकडना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया. वे समीपस्थ सालोरा बु. में धनेश्वरी इंडस्ट्रीज के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रही थी.
इस समय उन्होंने कहा कि, सालोरा जैसे छोटे से गांव में प्रथमेश दीपक देशमुख नामक युवक द्वारा द्रोण, थाली, ग्लास व पेपर बैग निर्मिती का लघु उद्योग शुरू करने का निर्णय निश्चित रूप से साहसिक है. आज भले ही यह एक लघु उद्योग है, किंतु आनेवाले समय में धनेश्वरी इंडस्ट्रीज एक बडा ब्रैण्ड अवश्य बनेगा. इस अवसर पर उद्योजक किरण पातुरकर, जिप सदस्य गजानन राठोड, पंस सदस्य गणेश कडू, ज्योति ठाकरे, शिल्पा महल्ले सहित गांव के अनेकों गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन कृषि अधिकारी अविनाश पांडे तथा आभार प्रदर्शन कंपनी के संचालक दीपक देशमुख ने किया.