अमरावती

कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे का अंतर्राष्ट्रीय परिषद में व्याख्यान 26 को

मिशन एजूकेशन 2021 अंतर्गत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – मिशन एजुकेशन 2021 अंतर्गत मंगलवार 26 अक्तूबर को ऑनलाईन शिक्षा व कौशल्य थीम पर ट्रायजिन टेक्नॉलॉजीस की ओर से आयोजित आंतरराष्ट्रीय परिषद में विद्यार्थियों तक उच्च शिक्षा का अवसर, मातृभाषा में अध्ययन व अध्यापन का लाभ विषय पर संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे अभ्यासपूर्ण व्याख्यान देंगे.
अंतर्राष्ट्रीय परिषद में मुख्य अतिथि तथा बीजभाषक के रुप में ए आयसीटीई के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे सहित राजस्थान टेक्निकल विद्यापीठ कोटा के कुलगुरु प्रो. आर.ए. गुप्ता, एसएसपीयु पुणे की कुलगुरु डॉ. अश्विनी शर्मा, मणिपाल विद्यापीठ जयपुर के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. मंथा, मारवाडी विद्यापीठ राजकोट के कुलगुरु प्रो. एस. संचेती, हारकोर्ट बटलर टेक्निकल विद्यापीठ कानपुर के कुलगुरु डॉ. समशेर, शोभिट विद्यापीठ मेरठ के कुलगुरु डॉ. अजय राणा, आयआयटी जम्मू के संचालक डॉ. मनोज सिंह गौर, अटल इन्नोवेशन मिशन के पूर्व संचालक डॉ. रामानन रामानाथन, थोलॉन्स के अध्यक्ष अविनाश वशिष्ठ, एआयसीटीई के सीसीओ डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर, एनसीवीईटी के कार्यकारी सदस्य डॉ.निना पहूजा, एसईडीएल प्रधान संचालक डॉ. स्वाती मुजुमदार, विश्वकर्मा कौशल्य विद्यापीठ, गुरुग्राम के कुलगुरु डॉ. राज नेहरु, ट्रायजन टेक्नॉलॉजीस के कार्यकारी संचालक तथा सीईओ डॉ. दिलीप हनुमरा, प्रफुल्ल क्रिष्णा आदि उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे.
समापन अवसर पर एआयसीटीई के उपाध्यक्ष डॉ. एम.पी. पुणिया समारोपीय बीजभाषण करेंगे. कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए http://bit.ly/3ojFeOK लिंक पर पंजीयन कर परिषद के महत्वपूर्ण विषय के व्याख्यान का लाभ लिया जा सकता है.

  • महानुभाव अध्यासन केंद्र व्दारा 27 से 29 तक प्रबोधन व्याख्यानमाला

संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के महानुभाव अध्यासन केंद्र की ओर से 27, 28 व 29 अक्तूबर को प्रबोधन व्याख्यानमाला का आयोजन कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के मार्गदर्शन में ऑनलाईन पद्धति से पॉजीटीव महानुभाव युट्यूब चैनल पर किया गया है.
तीनों सत्रों में सभी रसिकों से बड़ी संख्या में ऑनलाईन उपस्थित रहने का आवाहन कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख व महानुभाव अध्यासन केंद्र प्रमुख डॉ. महंत सोनपेठकर ने किया है.

Related Articles

Back to top button