गाडगे बाबा पुण्यतिथि निमित्त व्याख्यान व स्वच्छता अभियान
मोर्शी/दि.21-भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज कर्मयोगी गाडगे बाबा की पुण्यतिथि निमित्त व्याख्यान व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस समय सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. आर.जी. बांबोले के हाथों गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. कर्मयोगी गाडगे बाबा का जीवन कार्य व दशसूत्री संदेश इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था. प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. संदीप राउत ने अपने विचार व्यक्त कर छात्रों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान साबले ने रखी. संचालन रासेयो स्वयंसेवक कमलेश तंतरपाले ने किया. आभार अनिकेत भुयार ने माना. कार्यक्रम में प्रा. दीपक काले, डॉ.एल.आर.टेंभुर्ने, प्रा. गोपाल भलावी, प्रा.सुरेंद्र पांडे, प्रा. प्रफुल चव्हाण, प्रा. विजय बोरवार, प्रा. दीप्ती गेडाम, रूपेश मेश्राम, प्रा. भावना राउत, श्याम चौधरी आदि उपस्थित थे.