व्याख्यान व हस्तलिखित साहित्य प्रदर्शनी कार्यक्रम 3 मार्च को
अमरावती/ दि.26– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के महानुभाव अध्यासन केन्द्र और श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में मराठी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे व कार्यकारी कुलगुरू डॉ. विलास भाले के मार्गदर्शन में भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष निमित्त व्याख्यान व हस्तलिखित साहित्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का 3 मार्च की सुबह 10.30 बजे श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, किरण नगर में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय डॉ. राजेश शामराव चंदनपाट प्रमुख व्याख्याता के रूप में लीला चरित्र की भाषा सौंदर्य इस विषय पर व्याख्यान करेंगे. अत: सभी हस्तलिखित साहित्य प्रदर्शनी के कार्यक्रम में कोरोना के नियमों का पालन कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे.ऐसा आवाहन विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख ने किया है.