अमरावती

व्याख्यान व हस्तलिखित साहित्य प्रदर्शनी कार्यक्रम 3 मार्च को

अमरावती/ दि.26– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के महानुभाव अध्यासन केन्द्र और श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में मराठी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे व कार्यकारी कुलगुरू डॉ. विलास भाले के मार्गदर्शन में भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष निमित्त व्याख्यान व हस्तलिखित साहित्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का 3 मार्च की सुबह 10.30 बजे श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, किरण नगर में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय डॉ. राजेश शामराव चंदनपाट प्रमुख व्याख्याता के रूप में लीला चरित्र की भाषा सौंदर्य इस विषय पर व्याख्यान करेंगे. अत: सभी हस्तलिखित साहित्य प्रदर्शनी के कार्यक्रम में कोरोना के नियमों का पालन कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे.ऐसा आवाहन विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button