अमरावती/दि.12– विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन संचालित महामना मालवीय विद्यालय तपोवन के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाजीसाहेब के कार्यो और त्याग की जानकारी नई पीढी को हो इस उद्देश को लेकर शहर की 28 शालाओं में व्याख्यानमाला की शुरूआत की गई है. इस उपक्रम को विद्यार्थियों द्बारा भरपूर प्रतिसाद भी दिया जा रहा है. इस उपक्रम को संस्थाध्यक्ष प्राचार्य सुभाष गवई व नियामक समिति का भी सहयोग मिल रहा हैंं.
इसी श्रृंखला में स्थानीय जीजामाता कन्या विद्यालय में भी व्याख्यान का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रवीण कानफाडे ने की. सर्वप्रथम दाजीसाहेब की प्रतिमा का पूजन किए जाने के पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस अवसर पर वक्ता ऋषिकेश देशपांडे ने दाजीसाहेब के कार्य और त्याग की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी. दाजीसाहेब के जीवन पर आधारित व्याख्यान के लिए जीजामाता कन्या विद्यालय शाला उपलब्ध करवाए जाने पर विदर्भ महारोगी सेवामंडल तपोवन तथा महामना महाविद्यालय द्बारा मुख्याध्यापक प्रवीण कानफाडे का दाजीसाहेब के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र देशमुख ने किया. इस समय शाला के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित तपोवन शाला के शिक्षक वीरेंद्र देशमुख, शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्याम बोदडे व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.