चांदूर बाजार/दि.10-कै. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में भूगोल विभाग की ओर से छात्रों के लिए 6 जनवरी को व्याख्यान का आयोजन किया गया. छात्रों का ज्ञान बढे, तथा छात्र स्पर्धा परीक्षा को सकारात्मकता से देखे, इसके लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रा. डॉ. वनिता चौरे ने की. प्रमुख वक्ता के रूप में भूगोल विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. निलकंठ नरुले, प्रा. मतीन पठाण, प्रा. डॉ. वैशाली बिजवे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. डॉ. जे. वाय. पडोले ने रखी. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता प्रा. डॉ. नीलकंठ नरुले ने वैश्विक तापमान वृद्धि पर प्रकाश डाला. उन्होंने अपने संबोधन में प्रत्येक व्यक्ति ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसका संगोपन करने तथा छात्रों ने साइकिल का उपयोग करने व हरितगृह परिणामों संदर्भ में जनजागति के लिए आगे आने का आह्ववान किया. कार्यक्रम दौरान प्रा. प्रा. मतिन पठाण, प्रा. डॉ. वैशाली विजय ने विविध विषयों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम अध्यक्ष प्रा. डॉ. वनिता चौरे ने छात्रों को पर्यावरण दूत के रूप में समाजकार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा.डॉ. निलेश चोपडे ने किया. आभार प्रा. डॉ. अमोल वारे ने माना. व्याख्यान कार्यक्रम में प्रा.डॉ. दीपक ठाकरे व प्रा.डॉ. नीना चवरे सहित एम. ए. भाग – 1 व 2 तथा बी.ए. भाग -1, 2 व 3 के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.