अमरावती साईकलिंग एसोसिएशन की तरफ से डॉ. अमित समर्थ का व्याख्यान
अमरावती /दि. 15– अमरावती साईकलिंग एसोसिएशन द्वारा रविवार 14 अप्रैल को डॉ. अमित समर्थ का व्याख्यान सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित किया गया था. अमरावती साईकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय मेंडसे ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त संजय पवार तथा प्रमुख वक्ता के रुप में डॉ. अमित समर्थ व रविंद्र परांजपे उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती निमित्त उनकी प्रतिमा का पूजन और दीप प्रज्वलन कर की गई. सभी अतिथियों का और उपस्थितों का स्वागत एड. सुषमा जोशी ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक एड. कौस्तुभ लवाटे ने किया. पश्चात संजय पवार ने उपस्थितो का मार्गदर्शन किया. डॉ. अमित समर्थ ने ‘रेस ऑफ क्रॉस इंडिया’ के तहत श्रीनगर से कन्याकुमारी साईकलिंग स्पर्धा की जानकारी दी. पश्चात जो साईकिल सवार इस स्पर्धा में शामिल हुए थे उन्होंने अपना अनुभव उपस्थितो को कथन किया. पश्चात विवेक कडू और धीरज कलसाईट ने साईकलिंग में किए प्रशंसनीय कार्य पर डॉ. अमित समर्थ का सत्कार किया. इसी तरह अमरावती साईकलिंग एसोसिएशन के नियमित साईकलिंग करनेवाले सदस्य शालिनी सेवानी, राजाभाऊ महाजन, नितिन अंबारे का भी सत्कार किया गया. पश्चात डॉ. अमित समर्थ और उनके सहयोगी रविंद्र परांजपे ने उपस्थितो का सवालो के माध्यम से मार्गदर्शन किया. उपस्थितो के प्रश्न को डॉ. सागर धानोरकर ने सरल भाषा में रखा. डॉ. सुरिता डफले ने 15 अप्रैल से शुरु होनेवाली साईकलिंग चैलेंज की विस्तृत जानकारी दी. डॉ. अमित समर्थ ने स्पर्धा निमित्त प्रश्नमंजुषा भी आयोजित की. अचूक जवाब देनेवालों को पुरस्कार दिए गए. अगस्त माह में आयोजित हिमालयीन मनाली से खारडूनगला साईकिल टूर अंतर्गत खिलाडियों को कैसी तैयारी करना है, इस बाबत महेश गट्टाणी द्वारा पूछे गए सवाल का अमित समर्थ ने जवाब दिया. कार्यक्रम का संचालन नीता कक्कड ने तथा आभार प्रदर्शन प्रवीण खांडपासोले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अथक परिश्रम किए.