8 व 9 को स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज का व्याख्यान
अमृतवर्षा कार्यक्रम अंतर्गत महाभारत व व्यवस्थापन शास्त्र पर करेंगे मार्गदर्शन

* रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी का आयोजन, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.5 – श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष व श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मथुरा के उपाध्यक्ष आचार्य स्वामी श्री गोविंददेव गिरी महाराज (आचार्यश्री किशोरजी व्यास) के अमृतवर्षा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक भवन में आगामी 8 व 9 मई को शाम 7 से 10 बजे के दौरान किया जा रहा है. जिसमें आचार्यश्री द्वारा महाभारत को व्यवस्थापन शास्त्र का शिखर बताते हुए मार्गदर्शन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में व्याख्यान के आयोजक रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, दो दिन चलनेवाले इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्व. श्रीमती शशीकलाबाई मदनलालजी गट्टानी की स्मृति में पद्मा किशोर गट्टानी, संयोजक स्व. मधूसुदनजी बेनिप्रसादजी जाजोदिया की स्मृति में चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया तथा सत्र यजमान नारायणदास, रामेश्वर, दिलीप राठी व राठी परिवार (तलेगांव शामजीपंत) एवं इसीई सोलर परिवार के अमित आरोकर, समीर काले, सूरज गावंडे, अनिकेत तोंडारे व श्रीकांत तिखिले है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसमें डॉ. नरेंद्र राठी को अध्यक्ष, आशीष हरकुट को समिति प्रमुख, सुशील लड्ढा को सचिव नियुक्त किया गया. साथ ही आयोजन समिति में नीलेश परतानी, प्रशांत करवा, सारंग राऊत, नंदकिशोर राठी, राजेश मित्तल, नितिन गुप्ता, ब्रजेश सदानी, सुमीत खंडेलवाल, सीए राम राठी, प्रशांत मोंढे, डॉ. ऋषिकेश नागलकर, हृदय कालमेघ, आशीष वाकोडे व हेमंत चांडक का समावेश किया गया है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए सभी से इस दो दिवसीय व्याख्यानमाला में उपस्थित रहकर स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज के मार्गदर्शक प्रवचन का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.