भारतीय महाविद्यालय में अंग्रेजी अभ्यास मंडल की ओर से व्याख्यान
अमरावती/दि.10- भारतीय विद्यामंदिर व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में अंग्रेजी भाषा व वाडमय मंडल का उद्घाटन किया गया. इस निमित्त अंग्रेजी भाषा व वाडमय का महत्व विषय पर जी.एस. टोम्पे आर्ट, कॉमर्स व सायंस महाविद्यालय चांदूर बाजार के अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक डॉ. मंगेश अडोकर का व्याख्यान आयोजित किया गया था. डॉ. नीता कांबले ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
प्रास्ताविक प्रा. संगीता कुलकर्णी ने किया. प्रा. डॉ. मंगेश अडोकर ने सुंदर शैली में अंग्रेजी भाषा का वर्तमान में रहा महत्व अपने व्याख्यान से व्यक्त किया. डॉ. नीता कांबले ने इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. सुमेध आहाटे, डॉ. विजय भांगे, डॉ. स्नेहा जोशी उपस्थित थे. संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली ठाकुर ने तथा आभार प्रदर्शन बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा गायत्री कुशवाह ने किया.