अमरावती

नारायणराव देशमुख कॉलेज के रासेयो शिविर में व्याख्यान

17 मार्च तक विविध विषयों पर बौद्धिक सत्र का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.15– यहां के स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय के रासेयो विभाग का वर्ष 2021-22 का वार्षिक शिविर शिरजगांव बंड में 10 मार्च से आयोजित किया गया है. 17 मार्च तक आयोजित शिविर में विविध विषयों पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया है.
14 मार्च को मतदान एक पवित्र अधिकार विषय पर प्रा. डॉ. प्रतिभा भोरजार का व्याख्यान आयोजित किया गया. इसके साथ ही विदर्भातील शिवकालीन गड किल्ले विषय पर शिवा काले का व्याख्यान हुआ. इस बौद्धिक सत्र के अध्यक्ष के रुप में डॉ. रणजीत पवार थे.
सात दिवसीय रासेयो विशेष वार्षिक शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. वनिता चोरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक भोरजार, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीना चवरे ने किया है. शिविर में कुल 100 शिविरार्थी शिविर के बौद्धिक सत्र का लाभ ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button