अमरावती/दि.3-संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के रासायनिक तंत्रशास्त्र विभाग की ओर से राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन-2020 सप्ताह निमित्त व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस समय प्रमुख वक्ता के रुप में शिक्षणतज्ञ डॉ. ए.बी. मराठे, विभाग प्रमुख डॉ. अनिल नाईक उपस्थित थे. नये राष्ट्रीय शैक्षनिक नियोजन बाबत विद्यार्थियों में जागरुकता निर्माण करना, योग्य शिक्षण प्रणाली को प्रोत्साहन देना, विषय का चयन कैसे किया जाए, इस बाबत पॉवर पॉईंट प्रस्तुतिकरण द्वारा विद्यार्थियों को उदाहरण देकर डॉ. ए.बी. मराठे ने समझाया.
व्याख्यानमाला में डॉ. एन.बी. सेलूकर, डॉ. एम.बी. कुंभारे, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. संचालन डॉ. प्रशांत शिंगवेकर ने व आभार प्रदर्शन छात्र चैतन्य संतोषवार ने किया.