अमरावती

विद्यापीठ में डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण पर व्याख्यान

ग्रंथालय, सूचना विभाग व जिजाऊ ब्रिगेड का आयोजन

अमरावती/दि.7 – अमरावती विद्यापीठ के वूमेन्स फेसेलिटी सेंटर, वूमेन्स स्टडी सेंटर, ग्रंथालय व महितीशास्त्र विभाग तथा जिजाऊ ब्रिगेड अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले और राष्ट्रमाता जिजाऊ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ज्ञानस्त्रोत केंद्र के सभागृह में डिजिटल साक्षरता विषय पर प्रशिक्षण व्याख्यान का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर प्रशिक्षणतज्ञ मंजूषा आगरकर, वूमेन्स फेसलिटी सेंटर समन्वयक डॉ. तनूजा राउत, ग्रंथालय व सूचना शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. वैशाली गुडधे, जिजाऊ ब्रिगेड शहर अध्यक्षा मनाली तायडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. वैशाली गुडधे ने रखा. जिसमें उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य और इसे संयुक्त रुप से आयोजित करने की भूमिका बताई तथा मार्गदर्शक मंजूषा आगरकर ने डिजिटल साक्षरता के विविध संदर्भ स्पष्ट कर उसकी आवश्कता विषद की. मार्गदर्शन के पश्चात प्रश्न उत्तर व कार्यक्रम में शामिल लोगों के मनोगत भी लिए गए. कार्यक्रम का संचालन प्रा. भगवान फालके ने किया तथा आभार वैभव अर्मल ने माना. इस अवसर पर विद्यापीठ के विद्यार्थी, संशोधक सहित गृहणियां व जिजाऊ ब्रिगेड की कार्यकर्ता उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button