डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर व्याख्यान
भारतीय महाविद्यालय रासेयो पथक का आयोजन
मोर्शी/दि.6– भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज स्थानीय भारतीय विद्यामंदिर अमरावती व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व संस्कृत विभाग तथा इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वधान में प्राचार्य डॉ. आर.जी. बांबोले की अध्यक्षता में व्याख्यान का आयोजन किया गया था.
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. आर.जी. बांबोले के हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य बांबोले ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला, वहीं प्रमुख अतिथी मुख्याध्यापक नितिन ठाकरे ने भी डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व्दारा किए गए कार्यो की जानकारी विद्यार्थियों को दी. वहीं इतिहास विभाग के प्रमुथ डॉ. संदीप राऊत ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा सांस्कृतिक विभाग प्रमुख डॉ. एल.आर. टेंभूर्णे ने कार्यक्रम की भूमिका विषद की.
कार्यक्रम का संचालन छात्रा निगारिस शेख ने किया व आभार कमलेश तंतरपाले ने माना. इस समय वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रा. दिपक काले, शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. एस.वी टोपरे, ग्रंथपाल प्रा. अरविंद पाझारे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान साबले, रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा. गोपाल भलावी, प्रा. अश्विनी हुड, प्रा. सुरेन्द्र पांडे, प्रा. मनोज वाहणे, प्रा. विजय बोरवार, प्रा. सुद्धोधन पाटील, रुपेश मेश्राम, शाम चौधरी, अनिकेत भुयार, दर्शन चोपडे, यश ठाकरे, प्रफुल्ल वानखडे, अश्विनी तिडके, पूजा अढाऊ, सानिका कडू, तन्वी गेडाम, वैष्णवी आखरे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व रासेयो स्वयंसेवक तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.