अमरावती

सम्मानजनक मृत्यु व पॅलिएटीव केअर विषय पर व्याख्यान

श्री शिवाजी शारी. शिक्षण महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती/दि.3 – स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय व श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय अमरावती तथा रोटरी मिडटाऊन सुखांत पॅलिएटीव केकअर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में पॅलिएटीव (उपशामक) सेवा जनजागृति अभियान अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय में किया गया.शिवाजी शारी.शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अंजली ठाकरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य प्रतापराव देशमुख व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं सुखांत प्रकल्प समन्वयक डॉ. बबन बेलसरे, शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय राऊत, व्याख्यानकर्ता सुखांत प्रकल्प के मुख्य समन्वयक रोटे विनय कडू उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर की गई. पश्चात मान्यवरों का स्वागत फूलों के पौधे देकर किया गया. प्रमुख वक्ता रोटे विनायक कडू के कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उन्होंने अपने व्याख्यान में सुखांत पॅलिएटीव केअर सेंटर की जरुरतें, विशेषता, विविध आंतर रुग्णसेवा आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया. पश्चात रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बबन बेलसरे ने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे ने मार्गदर्शन करेत हुए शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य व उपस्थित मान्यवरों का शब्द सुमन से स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पलता ने व आभार प्रदर्शन डॉ. सरोजनी उंबकर ने किया. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button