गोसी टोम्पे महाविद्यालय में स्मृतिदिन निमित्त व्याख्यान

चांदूर बाजार /दि.21– स्थानीय गोसी टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. गोविंदराव टोम्पे के स्मृति निमित्त हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया था. 1974 से यह परंपरा लगातार शुरु है. इस वर्ष प्रा. डॉ. अशोक राणा का व्याख्यान आयोजित किया गया था.
स्मृतिदिन कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष भास्कर टोम्पे, सचिव प्रा. डॉ. विजय टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, वक्ता डॉ. अशोक राणा, संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष ढगे, तहसीलदार रामदास शेलके, भाई देशमुख, चांदूर बाजार के थानेदार संतोष ताठे, प्राचार्य संजय शेजव, प्राचार्य सावरकर, निर्मिति पब्लिक स्कूल के प्राचार्य खोंड, सुमनीदेवी टोम्पे इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मा सिटीकल महाविद्यालय के प्राचार्य जोग, रवि संगेकर उपस्थित थे. प्रास्ताविक प्रा. डॉ. रवींद्र डाखोरे ने करते हुए प्रमुख वक्ता डॉ. अशोक राणा का परिचय दिया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ. देशमुख मैडम ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. डॉ. सुभाष सिरसाट ने किया. कार्यक्रम में चांदूर बाजार परिसर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, पत्रकार, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.